ऑल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव सम्पन्न l

विक्रम सिंह कठैत ( एडिटर) ,भारत न्यूज़ लाइव
टिहरी गढ़वाल l आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को ऑल सेंट्स कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितीका खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, विद्यालय के प्रबंधक फादर टी.जे. जोश तथा प्रधानाचार्या सिस्टर दीपांडो द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएँ व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल याकूब, सिविल जज सीनियर डिवीजन आफिया माटिन, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, शमरीन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि एसएसपी आयुष अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को दृढ़ निश्चय और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक फादर टी.जे. जोश ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अभिभावकों द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यालय के उत्थान में सहभागी सभी अभिभावकों का विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावकों एवं सहयोगकर्ताओं में —
श्रीधर लता, शित्तर रोज़ा देवी, सोनेन दुर्गावती, अंजूला बिष्ट, नूपुरिका, दीप्ति चौहान, रमन्या देवी, तेज खुगल, ज्योत्सना डोभाल, जफ्फोत छंगवाल, विक्रम सिंह कैंतुरा, सुरेशजी, लक्ष्मी सिंह रावत, लक्षिता, भगवती सिंघला, बिंदना राणा, रीला, सुगंधा, पिंकी, वाजपेयी, स्मृतिका, उर्जा, साक्षी, रीना भट्ट, कुमुद, सोनू, कविता, शेष, स्वेता, ज्योति, बैंडना, मेंद्रे, प्रियंका, नीता, रितिका, रेनू, भारती, किरण दशौली, आयुष्या, आकृति, आरती और सिया राम आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ।
Read Also : http://जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल होंगी मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल होंगे विशिष्ट अतिथि।


