ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे l

विक्रम सिंह कठैत ( एडिटर) ,भारत न्यूज़ लाइव
नई टिहरी। आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 को ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल, नई टिहरी में शीतकालीन अवकाश के अवसर पर भव्य रूप से क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। विद्यालय आज से एक माह के लिए शीतकालीन अवकाश हेतु बंद हो गया है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्टाफ एवं प्रबंधन की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म एवं उनके जीवन पर आधारित एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। नाटक के माध्यम से प्रेम, करुणा और सेवा के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर जोश टी.जे. ने अपने संबोधन में प्रभु ईसा मसीह के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को सत्य, प्रेम और भाईचारे के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न मनोरंजक एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण कक्षावार आयोजित लकी ड्रा रहा, जिसमें प्रत्येक कक्षा से एक छात्र अथवा छात्रा को लकी ड्रा विजेता घोषित कर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर जोश टी.जे., सिस्टर जीन मारिया, सिस्टर रोज मैरी, सिस्टर लता सहित मंजू नेगी, सबिता कृषाली, वंदना पैन्यूली, प्रीति, प्रियंका, बंदना शर्मा, रश्मि चौरसिया, ममता नेगी, शिखा राजपाल, तेज डोभाल, सुनैना नेगी, सोनू विश्वकर्मा, अंजूला बिष्ट, ज्योत्स्ना, संगीता, रीना भट्ट, ऋषिका,

लाजवंती, शीला रमोला, ज्योति अग्रवाल, सोमेन, अजमा, भागवत रौतेला, पिंकी उनियाल, साक्षी भट्ट, बीरू चौधरी, चरणजीत, उपेंद्र, नीता सुयाल, ललिता पैन्यूली, विक्रम सिंह कठैत, सरिता, अर्चना, आरती, कमल बहुगुणा, प्रियदर्शनी, गरिमा चौधरी, आदित्य राणा, कैलाश, सिया राय सहित अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read Also : नई टिहरी: नगर क्षेत्र में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, पेट्रोल पंप व कॉमन सर्विस सेंटरों पर छापेमारी l


