जिला सभागार नई टिहरी में जनता दरबार, जिलाधिकारी ने 56 से अधिक शिकायतों पर दिए त्वरित निर्देश l

विक्रम सिंह कठैत ( एडिटर) ,भारत न्यूज़ लाइव
नई टिहरी में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कुल 56 से अधिक आवेदन पत्र दर्ज कराए, जिनमें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, राजस्व, विद्युत तथा अन्य विभागों से संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से शामिल रहे।
लंबित शिकायतों की समीक्षा और पोर्टल अपडेट के निर्देश
जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए और क्लोज की गई शिकायतों को तुरंत पोर्टल पर अपडेट किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध समाधान ही प्राथमिकता है।
विद्युत पोल शिफ्टिंग की समस्या पर त्वरित निर्देश
विकासखंड जाखणीधार के ग्राम गेंवली (देवल) निवासी धनीराम सेमवाल ने अपने मकान के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन और पोल को हटाने की मांग रखी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए, जिससे किसी संभावित दुर्घटना की आशंका समाप्त हो सके।
सिंचाई जल संकट पर पहल और समाधान की दिशा में कदम
विकासखंड देवप्रयाग के ग्राम चाका पिछवाड़ा निवासी विनिता देवी ने बताया कि उनके पॉलीहाउस में सिंचाई के लिए पानी की भारी कमी बनी हुई है, जबकि करीब 400 मीटर दूरी पर उपलब्ध पेयजल स्रोत का पानी व्यर्थ बह रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को स्थल निरीक्षण के साथ सिंचाई टैंक निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को राहत मिल सके और जल संसाधनों का प्रभावी उपयोग हो सके।
क्षतिग्रस्त पुस्ता और मकान को लेकर त्वरित निर्देश
तहसील गजा के ग्राम विरोगी निवासी दौलत राम कोठारी ने बताया कि ओबरी–विरोगी मोटर मार्ग पर स्थित उनके मकान के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया पुस्ता पिछले वर्ष की बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे उनके घर को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस पर जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए। इसी प्रकार, थान बेमर नकोट निवासी फूलन देवी के बरसात में क्षतिग्रस्त मकान संबंधी प्रार्थना पत्र पर नायब तहसीलदार को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
स्थानीय मुद्दों पर भी आए ज्ञापन
जनता मिलन कार्यक्रम में नागरिक मंच के शिष्टमंडल ने नई टिहरी में दो समय पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और परिवहन विभाग कार्यालय निर्माण हेतु उपलब्ध भूमि पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग उठाई। इसके अलावा, सत्यों सकलाना मरोड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत की मांग प्रस्तुत की, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की उपस्थिति
जनता दरबार के दौरान सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम सहित जिले के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता और जन समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण से कार्यक्रम में आए लोगों में संतोष देखा गया।
Read Also : http://गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों पर झूमे दर्शक, महोत्सव का हुआ भव्य समापन


