दूसरे मंगलवार को कीर्तिनगर में आयोजित तहसील दिवस में उठी 65 से अधिक जनसमस्याएँ, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश l

विक्रम सिंह कठैत ( एडिटर) ,भारत न्यूज़ लाइव
टिहरी गढ़वाल l दिसंबर महीने के दूसरे मंगलवार को तहसील कीर्तिनगर कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। इस मौके पर जल निगम, वन विभाग, पंपिंग योजना, लघु सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य व विद्युत विभाग से संबंधित 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतें पेयजल आपूर्ति और विद्युत से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रहीं।
तहसील दिवस के दौरान फरियादियों ने सबसे अधिक चिंता लोनिवि की सड़कों की खराब दशा पर जताई। स्थानीय लोगों ने मांग उठाई कि क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र दुरुस्त कराया जाए, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा क्षेत्र में निर्माणाधीन खेल मैदानों को जल्द तैयार कर जनता के लिए उपलब्ध कराने की मांग भी जोरदार रही। इसके अलावा, ग्रामीणों ने पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को देखते हुए नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
जिला पंचायत सदस्य (चिलेडी) उत्तम सिंह असवाल ने क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन खोले जाने की मांग उठाई। उन्होंने पूर्व में स्थानीय कास्तकारों की बैल जोड़ी और बकरियों की करंट लगने से हुई मौत के मामलों का भी उल्लेख किया तथा प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कीर्तिनगर और विद्युत विभाग को आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने व मुआवजा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज लखेड़ा ने हडिमधार पेयजल योजना से कणोली व पैन्डुला क्षेत्र में पेयजल की अव्यवस्थित आपूर्ति का मुद्दा उठाया। उनकी मांग पर जिलाधिकारी ने पेयजल विभाग को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर नियमित जल वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
ओम प्रकाश बधानी द्वारा एनएच मुआवजा श्रेणी ‘ए’ में दिए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित एसएलओ को निर्धारित नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं नैथाणा ग्राम प्रधान ने अपनी पंचायत में सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के एएमए को आवश्यक कार्रवाई हेतु आदेशित किया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रीनगर में बन रहे नए रेलवे स्टेशन का नाम “नैथाणा रानीहाट” किए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि स्टेशन जिस स्थान पर बनाया जा रहा है, उसका नाम स्थानीय पहचान को दर्शाता है, इसलिए उसी नाम को अपनाया जाए। जिलाधिकारी ने इस संबंध में उचित पत्राचार किए जाने की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त, जीवीके कंपनी द्वारा पानी छोड़ने के कारण प्रभावित सड़कों की मरम्मत, विद्युत पोलों की लाइट ठीक करने और प्रतिकर भुगतान संबंधी शिकायतें भी दर्ज की गईं, जिन पर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को प्रदान किए गए।
तहसील दिवस कार्यक्रम में एसडीएम कीर्तिनगर मंजू राजपूत, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मोहम्मद असलम, विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रधानगण, नायब तहसीलदार प्रदीप कण्डारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


