देहरादून मोबिलिटी प्लान पर मुख्य सचिव की सख्त समीक्षा, यातायात सुधार के दिए निर्देश l

एडिटर , भारत न्यूज़ लाइव
देहरादून। मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में देहरादून मोबिलिटी प्लान को लेकर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि देहरादून शहर में बढ़ते यातायात संकुलन को कम करने के लिए निरंतर नए और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने आढ़त बाजार, इंदिरा मार्केट सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने निरंजनपुर मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के लिए एमडीडीए को नई जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही आढ़त बाजार के पुनर्निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए 20 जनवरी तक शासनादेश जारी कर दिया जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शहर के छह प्रमुख जंक्शनों के सुधार के लिए 15 जनवरी तक शासनादेश जारी करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निर्मित पार्किंग का शत-प्रतिशत उपयोग न होने पर चिंता व्यक्त की और निर्देश दिए कि उपलब्ध पार्किंग का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा लागू की जा रही ऑन-रोड पार्किंग व्यवस्था को अन्य मार्गों पर भी लागू करने को कहा, ताकि लोग अपने वाहनों को सड़कों के बजाय पार्किंग स्थलों में खड़ा करने के लिए प्रेरित हों।
मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को दिसंबर माह में एसपीवी (SPV) पंजीकरण करने तथा जनवरी में इसकी पहली बोर्ड बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आशारोड़ी में जब्त वाहनों के लिए बनाई जा रही पार्किंग को शीघ्र शुरू करने को भी कहा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने उम्टा (UMTA) द्वारा तैयार मोबिलिटी प्लान के तहत चिन्हित नए पार्किंग स्थलों की ग्राउंड ट्रुथिंग कराने के निर्देश दिए और कहा कि उपयुक्त पाए जाने पर इन स्थलों को विकसित किया जाए। परेड ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग की फीजिबिलिटी जांच शीघ्र कराने के भी निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने शहर में बिना अनुमति लटके तारों और अवैध केबलों को हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां अंडरग्राउंड विद्युत केबल का कार्य पूरा हो चुका है, वहां सड़कों को तत्काल दुरुस्त किया जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव श्री अहमद इकबाल, श्री विनीत कुमार, एमडीडीए के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून श्री अजय सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Read Also : http://मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद हरकत में पुलिस प्रशासन, थानों में साफ-सफाई के सख्त निर्देश l

