उत्तरखंडभगवानपुरलाइफस्टाइलहरिद्वार

नवीन जनकल्याण संस्थान ने हरिद्वार पुलिस के सहयोग से किया नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नवीनचन्द्र कुरील (चीफ एडिटर , भारत न्यूज़ लाइव )
भगवानपुर । नशा एक ऐसी बुराई है जो समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपना असर डालती है। यह बुरी आदत लोगों को शराब, धूम्रपान, गुटका, नशीली दवाओं और अन्य मादक पदार्थों की ओर आकर्षित करती है । इसका असर न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है बल्कि उसके परिवार, समाज और देश के विकास पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है । इस लिए नशा मुक्ति महत्वपूर्ण है।


इसी परिपेक्ष्य में हरिद्वार पुलिस के सहयोग से नवीन जन कल्याण संस्थान के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम रायपुर स्थित एक फैक्ट्री में आयोजित किया गया । जिसमें फैक्ट्री के सैकड़ों वर्करों ने भाग लिया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवीन जन कल्याण संस्थान के वालंटियरों नें सजीव चित्रण कर समाज में संदेश दिया कि शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की आदत लग जाने से किस तरह घर बर्बाद हो जाते हैं । किसी का बेटा, किसी का भाई, किसी का पिता , किसी का पति नशे की लत में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर लेता है। पूरा घर तबाह हो जाता है । वहीं संस्था के सचिव नवीनचन्द्र कुरील ने कहा कि नशा अस्थायी सुख के लिए लोगों को दिलासा देता है । लेकिन वास्तविकता में यह खुद को और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाता है इसलिए नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो व्यक्ति को नशा से मुक्त करके उसे समृद्ध, स्वस्थ और समाज सेवी बनाता है । इस अवसर पर काली नदी चौकी इंचार्ज विनय द्विवेदी, रंगमंच कलाकार राजकमल, धीरज, जुबैर, अरविन्द कुमार, अभिषेक , पारूल कटियार, सुषमा कुरील , विभा सहित फैक्ट्री के वर्कर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *