उत्तरखंडदेहरादून

श्रम विभाग द्वारा आयोजित किया गया आदर , अभिनन्दन, आभार ” मिशन सिल्क्यारा ” कार्यक्रम

नवीनचन्द्र कुरील, चीफ एडिटर ,भारत न्यूज़ लाइव

देहरादून l उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड देहरादून के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आदर, अभिनन्दन, आभार” मिशन सिल्क्यारा ” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रम विभाग के सचिव एवं अध्यक्ष बोर्ड मीनाक्षी सुन्दरम, श्रमायुक्त एवं सचिव बोर्ड दीप्ति सिंह, उपश्रमायुक्त बोर्ड विपिन कुमार, सहायक श्रमायुक्त बोर्ड धर्मराज, सहायक श्रमायुक्त हरिद्वार अरविन्द सैनी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार, भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष सुमित सिंह तथा ट्रेड यूनियन को-आर्डिनेशन सेन्टर के प्रदेश अध्यक्ष नवीनचन्द्र कुरील एवं अन्य श्रमिक प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भागीदारी की।

बताते चलें कि दिनांक 28.11.2023 को उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 भारतीय निर्माण श्रमिकों की जिन्दगी को सफलता पूर्वक बचाने को लेकर उत्तराखण्ड सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान , आभार एवं अभिनन्दन करने के लिए भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि एवं ट्रेड यूनियन को – आर्डिनेशन सेन्टर के प्रान्तीय पदाधिकारी सैकड़ों निर्माण श्रमिकों के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन पहुंचे । श्रम विभाग के अधिकारी, भारतीय मजदूर संघ एवं टी.यू.सी.सी के प्रान्तीय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण किया और बुके तथा मोमेन्टो भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब फंसे हुए श्रमिकों को टनल से निकालने के लिए आगर मशीन टूट गई और फंस गई उस समय कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था, सोचा था कि 5-6 घंटे में सब बाहर आ जाएंगे ऐसा लग रहा था मानो चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा है । भगवान पर सबकी आस्था थी । बाबा भौख नाथ की कृपा से मेरे मन में विचार आया कि टनल में जाकर फंसे हुए श्रमिकों से बात करनी चाहिए उन्हें ढांढस बांधाया कि अभी कुछ दिन और लग सकते हैं । श्रमिकों ने कहा कि हमें आप पर आप की सरकार पर पूरा भरोसा है । पुष्पकर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भी बराबर बात कर रहे थे और अपडेट ले रहे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकारी भी भेज दिये थे। अन्ततः सभी के सहयोग एवं प्रयास से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित सिंहल , ट्रेड यूनियन को – आर्डिनेशन सेन्टर के प्रदेश अध्यक्ष नवीनचन्द्र कुरील, श्रम सचिव मीनाक्षी सुन्दरम, तथा श्रमायुक्त दीप्ति सिंह ने अपने विचार रखे और आभार व्यक्त किया। समापन के उपरांत सभी आये हुए श्रमिक प्रतिनिधियों तथा शमिकों को लंच कराया गया |

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बोर्ड शेखरानन्द पाण्डे, अजय कान्त शर्मा टीयूसीसी के प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार ,सचिव गुरमीत सिंह , उपाध्यक्ष सिन्टू कुमार, ममता  भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण संघ हरिद्वार के प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष सन्दीप सैनी , संगठन मंत्री मंसूर अली, इसरत अली, मीडिया प्रभारी राजकमल, जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह, पदाधिकारी अशोक कुमार, अरविन्द कुमार, अभिषेक कुमार, रीता देवी, सुधा ,नजमा, जाबिर, इसम सिंह, राकेश, राजू, रजनीश, प्रदीप, अंकित आदि सहित सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *