उत्तरखंडदेहरादूनलाइफस्टाइल

उज्जवल सपने (संस्था) के माध्यम से ग्राम हरिपुर में सीमा डेन्टल मेडिकल कालेज ने लगाया कैंप, दन्त रोगियों का किया नि : शुल्क इलाज

नवीनचंद्र कुरील (चीफ एडिटर ,भारत न्यूज लाइव ) देहरादून । दिनांक 25 अप्रैल 2024 को हरिपुर गांव के सिया राम सदन में एक डेंटल कैंप सामाजिक संस्था उज्ज्वल सपने के द्वारा लगाया गया । सीमा डेंटल कॉलेज के सौजन्य से दंत चिकित्सक की 15 डॉक्टर की टीम ने इस सार्वजनिक कैंप में 150 के करीब लोगों का निशुल्क इलाज किया, दांतों की सफाई, दांतों में मसाला भरना, दांत निकालना व दांतों का पूरा चेकअप किया। कैंप में आधुनिक उपकरणों से लैस मेडिकल वैन ने लोगों को मुफ्त में उपचार की सुविधा प्रदान की। कैंप का उद्घाटन ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला द्वारा किया गया व कैंप में विशिष्ट अतिथि के रूप में कनक धनई ने भी अपना योगदान दिया। संस्था की अध्यक्ष पारुल कटियार ने बताया कि संस्था समय समय पर हर गांव शहर में जाकर ऐसे कैंप लगाएगी ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा घर बैठे मिल सके। संस्था के सचिव राजकमल ने घर घर जाकर इस कैंप में होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कैंप में उपस्थित संयोजक सुनील कुमार, किरन चौहान, विशाल भट्ट, दिनेश चौहान व हरिपुर के निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *